फटी धरती, जोगता में तेज आवाज के साथ तीन घर धरती में समा

0

धनबाद के बीसीसीएल अग्निप्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की जिंदगी पर खतरा लगातार बरकरार है। ताजा मामला जोगता थाना क्षेत्र के जोगता 11 नंबर हरिजन बस्ती की है, जहां रविवार को तेज आवाज के साथ भयावह गोफ बन गया है। साथ ही उसमें से भारी मात्रा में गैस रिसाव भी हो रहा है।

गोफ में अबतक 3 घर जमींदोज हो चुके हैं। घर के सारा समान पाताल में समा गया है। गोफ लगातार अपना दायरा भी बढ़ा रहा है, जिससे करीब आधा दर्जन से ज्यादा घर चपेट में आ गया है। गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग अपने अपने घरों से समान निकालने में जुटे हुए हैं।

स्थानीय लोगों में बीसीसीएल के प्रति भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने कनकनी आउटसोर्सिंग का परिवहन कार्य रोक दिया है। घटना के बाद से अभी तक कोई भी बीसीसीएल अधिकारी मौके पर नही पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *