एक छत के नीचे पूरे फैमिली शॉपिंग कर सकते हैं सतबरवा में खुला श्रेया वस्त्र का भव्य मॉल

एक छत के नीचे पूरे फैमिली शॉपिंग कर सकते हैं सतबरवा में खुला श्रेया वस्त्र का भव्य मॉल

पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के क्रांति चौक के समिप श्रेया वस्त्र का नया शोरूम का आज विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया,

श्रेया वस्त्र के प्रोपराइटर रामकुमार ने बतलाया कि
“हमें आपको यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी नई कपड़ा क्लॉथ दुकान का उद्घाटन हो गया है! हमारी दुकान में आपको विभिन्न प्रकार के कपड़े, जैसे कि साड़ी, सूट, कुर्ता, पैंट, शर्ट आदि मिलेंगे।

हमारी दुकान की विशेषता है कि हमारे पास उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े हैं जो आपको आकर्षक और आरामदायक लगेंगे। हमारे पास अनुभवी और मित्रवत स्टाफ है जो आपको अपनी पसंद के अनुसार कपड़े चुनने में मदद करेंगे।

हम आपको अपनी दुकान में आमंत्रित करते हैं और आपकी खरीदारी के लिए तैयार हैं! हमें उम्मीद है कि आपको हमारी दुकान में आपकी पसंद के अनुसार कपड़े मिलेंगे।”
वही सब प्रवाह प्रखंड क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा शादी विवाह के शुभ अवसर पर स्पेशल ऑफर भी दी जाएगी गरीब गुरुबा के लिए भी हमारे पास कलेक्शन है स्थानीय लोगों ने भी काफी कुछ साराहा काहा कि इस प्रकार का माल सतबरवा जैसे इलाके में खुलने हम सभी के लिए बहुत ही बड़ा वरदान है।