डोकी में व्रजपात से 10 मवेशियों की मौत, किसानों ने लगाई मदद की गुहार

डोकी में व्रजपात से 10 मवेशियों की मौत, किसानों ने लगाई मदद की गुहार
मनिका : मनिका प्रखंड अंतर्गत डोंकी गांव में गुरुवार को व्रजपात की चपेट में आने से दस मवेशियों की मौत हो गई। मरने वाले मवासियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है एक साथ इतने मवेशियों की मौत से किसानों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। डोंकी गांव निवासी जमुना सिंह,धीरेंद्र सिंह, राजू ठाकुर, सुरेश ठाकुर आदि किसानो के मवेशी गांव के पास ही चर रहे थे इसी बीच अचानक तेज बारिश होने लगी बारिश से बचने के लिए मवेशी एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। इसी दौरान व्रजपात हो गया व्रजपात इतनी भीषण था की दस मवेशियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि कुछ मवेशी घायल हो गए। वही खेती के मौसम में मवेशियों की मौत से किसान हताश दिख रहे हैं वहीं किसानों ने मांग की है कि सरकारी प्रावधान के तहत उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जाए।