धुरकी पुलिस ने विगत एक सप्ताह के भीतर दो दर्जन से अधिक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

धुरकी पुलिस ने विगत एक सप्ताह के भीतर दो दर्जन से अधिक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

धुरकी,विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के एसपी दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर धुरकी पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब तस्करों, फिरारियो/ वारंटियों एवं अन्य तस्करों पर शिकंजा कस रही है।गुरुवार को रात्रि में धुरकी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में धुरकी पुलिस ने टीम गठित कर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अभियान चलाकर गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहे वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया की विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रात्रि में अलग अलग टीम का गठन कर वारंटी/फिरारी की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया, जिस क्रम में कटहर कला निवासी 1. सुभाष गुप्ता, पिता राजेंद्र गुप्ता, 2. अजय उरांव, पिता रामप्यारी उरांव तथा भण्डार गांव निवासी 3. सुरेंद्र कोरवा, पिता शिवपूजन कोरवा, एवं 4. शिवपूजन कोरवा पिता बिरझु कोरवा, कुल 4 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । थाना प्रभारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह सख्त है, गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहे किसी भी वारंटी या फिरारी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा, वे कहीं भी छिपे रहेंगे तो भी उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा इसलिए वे अविलंब आत्मसमर्पण कर दें। आगे कहा कि इस तरह की छापामारी आगे भी जारी रहेगी। विदित हो कि एक सप्ताह के भीतर धुरकी पुलिस ने 25 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजी है। छापामारी दल में धुरकी थाना के सब इंस्पेक्टर सुनील राम, बिकू रजक, एएसआई शैलेंद्र कुमार यादव, संजय सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500