मनिका विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रघुपाल सिंह ने दाखिल किया नामांकन

2566134d-5ae7-4dc8-aed4-126761f9c41a

मनिका विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रघुपाल सिंह ने दाखिल किया नामांकन

मनिका- मनिका विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रघुपाल सिंह ने महुआडांड अनुमंडल कार्यालय में पहुंच कर विधिवत रूप से अपना नामांकन पत्र अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया l इससे पहले रघुपाल सिंह ने सिन्जो स्थित स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद यादव के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया साथ ही मनिका विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा। अगर बात करें तो स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद यादव मनिका प्रखंड के राजनीतिक क्षेत्र के भीष्म पितामह कहे जाते थे l उनके कार्यकाल में पूर्व विधायक सह भाजपा प्रत्याशी हरेकृष्ण सिंह को विधायक बनाने में उनका अहम भूमिका रहा था तथा हरेकृष्ण सिंह के राजनीतिक गुरु भी थे। प्रतिमा दर्शन के बाद मनिका प्रखंड मुख्यालय से दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ रघुपाल सिंह महुआडांड पहुंचे। खुले वाहन पर रघुपाल सिंह ने रास्ते में मतदाताओं से हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया। वही रघुपाल सिंह के नामांकन में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए l पत्रकारों से बातचीत के दौरान रघुपाल सिंह ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे मनिका विधानसभा की जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों का है। मैं अपने क्षेत्र के विकास, युवाओं के भविष्य और जनसेवा के लिए प्रतिबध्द हूं। जनता का जो अपार समर्थन और आशीर्वाद मुझे मिला है वह मेरे लिए एक प्रेरणा है। और मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500