धुरकी में मुस्लिम समुदाय ने निकाला जुलूस, कानपुर गिरफ्तारी को बताया अभिव्यक्ति पर हमला
धुरकी:उत्तर प्रदेश के कानपुर में ,आई लव मुहम्मद, लिखे बोर्ड को लेकर हुए विवाद और गिरफ्तारी का असर धुरकी प्रखंड में भी देखने को मिला। रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला।यह जुलूस खाला गांव से शुरू हुआ इसके बाद धुरकी मदरसा,कर्पूरी चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय के गेट पर समाप्त हुआ।जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर नारे लगाए। जुलूस का नेतृत्व कर रहे मुफ्ती रौशन रजा मिस्बाही अजहरी ने कानपुर की घटना को मुसलमानों के खिलाफ साजिश बताया।उन्होंने कहा कि वे अल्लाह और उनके रसूल से दिलोजान से मुहब्बत करते है।और गिरफ्तारी की धमकियों से पीछे हटने वाले नहीं है।एवं किसी भी हालत में नबी की मुहब्बत से समझौता नहीं हो सकता।उन्होंने कहा कि 5 सितम्बर को पैगम्बर साहब की यौमे पैदाइश की मौक पर ,आई लव मुहम्मद,का बोर्ड लगाया गया था उसी के खिलाफ पुलिस ने वहां मौजूद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।उन्होंने इस संवैधानिक अधिकारों का हनन करार देते हुए कहा कि इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जुलूस में शामिल लोगों ने कानपुर की इस घटना को धार्मिक भावनाओं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया।इस दौरान सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे।

