धावाडीह शिव मंदिर प्रांगण में श्री दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य भक्ति जागरण एवं रामलीला का शुभारंभ, विधायक प्रतिनिधि महेश यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया उद्घाटन
पलामू, 23 सितंबर 2025: पलामू जिले के मुख्यालय अंतर्गत साबरवा प्रखंड की धावाडीह पंचायत में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पवित्र प्रांगण में श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित भक्ति जागरण एवं रामलीला कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक उमंग का अनुपम संगम देखने को मिला, जो स्थानीय समुदाय की एकजुटता और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है।
कार्यक्रम का उद्घाटन पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि एवं सोशल मीडिया प्रभारी श्री महेश यादव तथा धावाडीह पंचायत की मुखिया श्रीमती रिंकी यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। श्रीमती रिंकी यादव, जो हमेशा पंचायत के विकास और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाती रहती हैं, ने इस अवसर पर अपनी प्रेरणादायक उपस्थिति से कार्यक्रम को और अधिक गरिमामय बनाया। उनका योगदान न केवल स्थानीय स्तर पर प्रशंसनीय है, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन चुका है।
मंच संचालन का दायित्व समाजसेवी एवं यादव समाज के प्रखंड अध्यक्ष श्री अशोक यादव ने बखूबी निभाया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा, “हर वर्ष की परंपरा के अनुरूप, इस बार भी शिव मंदिर प्रांगण में रामलीला एवं भक्ति जागरण का आयोजन अत्यंत भव्य रूप से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम न केवल हमारी धार्मिक आस्थाओं को मजबूत करता है, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक एकता को भी बढ़ावा देता है। श्री दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर यह उत्सव हमें जीवन के नैतिक मूल्यों की याद दिलाता है।”

