*चतरा सांसद कालीचरण सिंह पहुंचे पांकी, अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हुए शामिल*

*चतरा सांसद कालीचरण सिंह पहुंचे पांकी, अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हुए शामिल*
मंगलवार की देर रात पांकी में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत होने की सूचना पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह बुधवार की दोपहर पांकी प्रखंड पहुंचे जहां उन्होंने पांकी के ग्राम हरना निवासी श्री राजू सिंह के पुत्र युवराज सिंह एवं श्री नागेन्द्र सिंह के पुत्र श्यामदयाल सिंह के अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। अंतिम संस्कार कार्यक्रम के पश्चात सांसद ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से उसे उनकी समस्याओं को भी सुना।