बसपा विधायक प्रत्याशी अजय मेटल 22 अक्टूबर को करेंगे नमांकन दाखिल

0
db029194-1a3f-4262-be63-32f0042472bd

बसपा विधायक प्रत्याशी अजय मेटल 22 अक्टूबर को करेंगे नमांकन दाखिल।

गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी अजय मेटल 22 अक्तूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रभारी सह पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश शामिल होंगे।

गढ़वा : बहुजन समाज पार्टी के विधायक प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने 22 अक्टूबर को गढ़वा रंका विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश प्रभारी सह पुर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश श्री गयाचरण दिनकर एवं श्री राम बाबू चिरगईया शामिल रहेंगे।
श्री मेटल ने पूरे विधानसभा के सम्मानित क्षेत्र वासियों से इस लोकतंत्र के महापर्व की भव्य नमांकन रैली मे शामिल होने के लिए विनम्र आग्रह किया है। यह जानकारी बसपा जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार रवि ने दी। श्री मेटल 22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे डंडा प्रखंड स्थित ग्राम छप्परदगा के अपने पैतृक गृह से नामांकन के लिए निकलेंगे। भीखही मोड़ होते हुए ज़िला मुख्यालय गढ़वा पहुचेंगे जहां बाबा साहेब एवं कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद शुभ मुहूर्त के अनुसार ससमय पर्चा दाखिल करने के लिए समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय पहुंच नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। नॉमिनेशन समारोह में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व और वर्तमान बसपा ज़िला , सेक्टर बूथ स्तरीय पदाधिकरी एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500