भारतीय सेना के शौर्य प्रदर्शन से पूर्व सैनिकों में हर्ष की लहर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पलामू
भारतीय सेना के शौर्य प्रदर्शन से पूर्व सैनिकों में हर्ष की लहर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पलामू।
गत रात्रि पाकिस्तान में घुस कर पहलगाम नरसंहार के बदले की करवाई करते हुए 09 आतंकी अड्डे को ध्वस्त करने की करवाई भारतीय सेना की उच्चतम शौर्य प्रदर्शन है। इस विषय पर अपना विचार रखते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष दानेदार मिश्र ने बताया कि 24 मिसाइलों के द्वारा आक्रमण और बिना किसी क्षति के वापस आ जाना एक बहादुरी भरा रणनीति और सटीक योजना का प्रतिफल है। सेना के साथ साथ यह सरकार की भी राजनीतिक, रणनीतिक और कूटनीतिक सफलता है। भारतीय सेना के द्वारा किए गए इस शौर्य प्रदर्शन से पूर्व सैनिकों में खुशी की लहर है। इस विषय पर महा सचिव दिनेश गुप्ता और कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा ने भी अपनी विचार रखते हुए सेना की शौर्य और बहादुरी का प्रशंसा किया।
आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू ने एक आपातकालीन बैठक बुला कर सेना की इस सफलता के लिए सेना को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि पूरे देश के पूर्व सैनिक सेना के साथ हैं।आवश्यकता पड़ने पर आज भी सभी पूर्व सैनिक हथियार उठाने के लिए तैयार बैठे हैं।
आज के बैठक में परिषद के जिला संरक्षक शिवजी सिंह, जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष शंभू सिंह, जिला उपाध्यक्ष गिरवर प्रजापति, महासचिव दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, कार्यकारी महा सचिव सुनील कुमार सिंह, संगठन मंत्री हरिहर तिवारी, कमल नयन तिवारी, विकाश तिवारी, प्रेमचंद शुक्ल इत्यादि की सहभागिता रही।
