अवैध पत्थर लदे दो हाईवा को अंचलाधिकारी ने किया जप्त
अवैध पत्थर लदे दो हाईवा को अंचलाधिकारी ने किया जप्त, की कारवाई।
पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत अवैध पत्थर लदे दो हाईवे को नौडीहा अंचलाअधिकारी रामनारायण खलखो ने जप्त , कर की कार्रवाई बता दे की नौडीहा प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीणों से लगातार शिकायत व सूचना मिलने के बाद नौडीहा अंचल अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए चेकिंग स्थान रबदा में चलाई गई उस उपरांत गौतम इएंटरप्राइजेज अवैध ओवरलोड पत्थर लदे दो वाहन संख्या JH 03R 8727, ओर JH 03AH 1396 हाईवा को रुकवा कर जांच की गई जांच के उपरांत गाड़ी चालक से गाड़ी का पेपर, कागजात ओवरलोड लदे पत्थर और चालान मांगा गया उस सुपरांत दोनों चालकों के द्वारा वहान का चालान पेपर कागजात नहीं दिया गया अवैध पत्थर लदे दोनों हाईवा को अंचलाधिकारी श्री खालको ने जप्त कर, विभागीय कार्रवाई करते हुए नौडीहा थाना को सौंप दिया गया.. अंचलाधिकारी श्री खलखो ने कहा अवैध कारोबार, बालू ,पत्थर माइंस खनन, और वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जा रहा है.. नौडीहा थाना क्षेत्र में किसी भी कीमत में अवैध कारोबार करने वाले बक्से नहीं जाएंगे।
