अवैध देशी शराब भट्टी को पुलिस ने किया ध्वस्त 200 क जावा महुआ का हुआ विनष्टीकरण।
पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाका कसमार पंचायत के कसमार तथा बगला गांव में करीब 200 kg जावा महुआ का विनष्टीकरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जावा महुआ द्वारा अवैध तरीके से शराब की भट्टी को चलाया जा रहा था गुप्त सूचना के आधार पर तरहसी थाना प्रभारी आनंद राम ने अपने दल बल के साथ कसमार तथा बगला गांव में पहुंचे जहां उन्होंने 200 kg जावा महुआ का विनष्टीकरण कर दिया है आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध तरीके से जावा महुआ से शराब बनाया जाता है उसकी खैर नहीं उन्होंने कहा कि नवरात्र का इतना पवित्र महीना चल रहा है इसमें भी लोग अवैध तरीके से शराब बनाकर लोगों को पिला रहे हैं तथा स्पीकर कुछ गलत प्रवृत्ति के लोग हुड़दंग मचाने पर बेकाबू हो जाते हैं आगे उन्होंने शराब पीने वाले से भी अपील किया है की अगर नवरात्रा के समय चाहे कभी भी कोई भी शराब पीकर हुड़दंग मचाया तो सीधे जेल में डाल दिया जाएगा अवैध तरीके से जावा महुआ से शराब बनाने वाले से भी अपील किया है कि कोई अच्छा काम कर जीवन जीने की राह निकालें वैसे भी हम लोगों का अभियान बराबर चलता रहेगा

