आपरेशन हुआ सफल डॉक्टरों का टीम ने एक गोली को निकालने में हुए सफल दूसरा गोली निकालने के लिए अथक प्रयास कर रहे डॉक्टर बी एन प्रसाद।
सुनील कश्यप/चतरा
9431365631
चतरा के युवक बंधु यादव को अज्ञात अपराधियों ने मारी दो गोली हाथ और सीने में लगी गोली।
हजारीबाग आरोग्यम में डॉक्टर बी एन प्रसाद के नेतृत्व में
आरोग्यम अस्पताल के स्पेसिल डॉक्टर की टीम के द्वारा ऑपरेशन शुरू हो चुका है झारखंड के टॉप 10 रैंक के डॉ बी एन प्रसाद के नेतृत्व में ऑपरेशन किया जा रहा।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन सफल होने के बाद खतरा से बाहर हो जाएंगे बंधु यादव।
