अबुआ आवास मे अनियमितता को लेकर एसडीओ ने जांच टीम की गठित मुरुमदाग

*योग्य लाभुक को छोड़कर आयोग्य लाभुक का चयन ग्रामसभा मे ग्रामीणों ने पंचायत सचिव उमाकांत एवं उपमुखिया पर लगाय आरोप*
पलामू:छत्तरपुर प्रखंड अंतर्गत अतिसुदूरवर्ती पंचायत मुरुमदाग मे अबुआ आवास मे अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने सुरेश इंजिनियर (भावी छत्तरपुर चेयरमैन प्रत्याशी)के साथ मिलकर लिखित आवेदन एसडीओ हिरा कुमार को सौपा। इंजिनियर सुरेश ने बताये की अबुआ आवास मे अतिसुदूरवर्ती पंचायत मुरुमदाग है जो प्रखंड मुख्यालय से लगभग 10से 12 किलोमीटर की दुरी पर है जिसके कारण ग्रामीण जनता प्रखंड एवं अनुमंडल पदाधिकारी एवं कर्मी से अपनी समस्या को रख नहीं पाते है एसा ही अबुआ आवास मे अनियमितता को लेकर ग्रामीणों के साथ सुरेश इंजिनियर ने प्रखंड एवं अनुमंडलीय कार्यालय मे पदाधिकारिओं को आवेदन सौपा और करवाई की मांग की।सुरेश इंजिनियर ने यह भी बताया की अबुआ आवास मे अविवाहित लड़के को भी पैसा लेकर चयन किया गया है, पूर्व मे प्रधानमंत्री आवास जिन्हे मिला है उन्हें भी अबुआ का लाभ देने के लिए ग्रामसभा मे चयन किया गया है और पैसा जो लाभुक पैसा नहीं दे पाय उन्हें आयोग्य लाभुक भी लिख दिया गया ग्रामसभा कॉपी मे।
*अनुमंडल पदाधिकारी हिरा कुमार*:ने ग्रामीणों की समस्या सजग पूर्वक सुनी और ग्रामीणों की एक एक समस्या को गंभीरता पूर्वक आसान भाषा मे समझाने की भी प्रयास किये।श्री कुमार ने ग्रामीणों के साथ मे उपस्थित वर्तमान प्रतिनिधि को बताया की जो भी आपके पंचायत मे समस्या आ रही है उसका कारण और निदान भी आपके पास है लेकिन आपलोगो करते क्यों नहीं, जनता ने आपको चुना क्यों ज़ब जनता की समस्यायों को आप हल नहीं कर पाते आज अबुआ आवास का अनियमितता ग्रामसभा योग्य और आयोग्य लाभुक चयन करने का जो आरोप पंचायत सचिव पर लगा रहे जबकि आप भलीभांती जानते कोई भी सरकारी कर्मी आपके पंचायत मे आपके यहां समय कितना देते है, सभी को जो अच्छी से पहचानते नहीं कुछ चंद लोगो को जानते है जो व्यक्ति उनके साथ प्रतिनिधि एक्टिव है और सचिव उनकी वात को मान लेते और योजना की सूची प्रखंड कार्यालय सौप देते है, इसलिए आपलोग स्थानीय ग्रामीणों एवं वर्तमान प्रतिनिधि जो पंचायत मे आपको ग्रामीणों ने पांच वर्षो के लिए चुना है तो आपलोगो का भी एक एक वोट की कीमत चुकाने का समय ज़ब आता है तो आपलोगो भी कार्यों पर खरा नहीं उतार पाते।इसके बाद एसडीओ हिरा कुमार ने ग्रामीणों के आवेदन पर करवाई करते हुए तुरंत जांच टीम गठन मे मुरुमदाग पांचयत के पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, स्वयंसेवक, प्रमुख, एवं उपप्रमुख के साथ मजिस्ट्रेट भी रहेंगे।
बीडीओ आशीष कुमार ने बताया की जो अबुआ आवास के लिए जांच टीम की गठन किया गया तो अब जांच होने बाद जो रिपोर्ट आएगी अब उसके आधार पर ही अबुआ आवास का कार्य आगे बढ़ाई जायगी मौके पर उपस्थित प्रमुख पति राजन सिंह,उपप्रमुख संतोष यादव BDC ओमप्रकाश पासवान, नविन पासवान, अंजलि कुमारी, अर्जुन यादव, मुशन भुइया, रघुपति यादव, बिजय यादव, जागनारायण यादव, अरविन्द भुईया, श्री राम भुईया, राजू भुइया सीताराम सिंह धीरेन्द्र सिंह मिथलेश यादव उपस्थित रहे