पैसे चोरी के मामले को लेकर 4 वर्षीय बच्चे को मार कर शव कुंवे में फेका

पैसे चोरी के मामले को लेकर 4 वर्षीय बच्चे को मार कर शव कुंवे में फेका
रंका प्रखंड के सोनदाग पंचायत में एक चार वर्ष के लड़का को ढाई लाख पचाने को लेकर मारकर कुआं में फेंक दिया ग्रामीणों ने शव को किया बरामद। इस संबंध बताते चले की रंका प्रखंड के सोनदाग पंचायत में बिरझु भुइया के पोता 4 वर्ष विष्णु कुमार को मार कर कुआं में फेंक दिया वहीं बच्चों के निशानदेही पर ग्रामीणों ने शव को बरामद किया एवं रंक थाने को सूचना दिए रंका थाना शव को कब्जे में लेकर रंका थाने ले आई है इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पहले लव साव के घर से ढाई लाख रुपया का चोरी हुई थी जो उनके घर वाले बिरझु भुइया के घर वाले पर चोरी का आरोप लगाया था परंतु 50000 रु सकेंद्र साव के घर से बरामद हुई थी ग्रामीणों का कहना है कि सैकेंद़र साव की लड़की नीता कुमारी पैसा का चोरी की थी और इल्जाम बिरझु भुइया के परिवार वाले पर लगा रहे थे जो बिरजू भुइया के पोता विष्णु कुमार एवं सुखदेव राम के लड़का अंगद कुमार दोनों दरवाजे के पास खेल रहे थे जो नीता कुमारी मंटर मिक्चर देकर दोनों लड़के को पहाड़ की ओर ले गया वहां पर अंगद कुमार को घर जाने को बोला अंगद कुमार घर आया उसने अपने घर पर टूटी-फूटी शब्दों में लोगों को जानकारी दी लोगों ने पीछा करते हुए स्थल पर पहुंचे पर तब तक विष्णु कुमार को मार कर कुआं में फेंक दिया गया था जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को बरामद कर रंका थाने को सूचना दी रंका थाना शव को कब्जे में लेकर रका थाना ले आई है इधर मृतक के परिवार वाले का रो-रोकर बुरा हाल है इस स्थिति को देखते हुए पूरे सोनदाग पंचायत के ग्रामीण काफी दुखित एवं मर्माहट हैं ग्रामीणों का मांग है कि ऐसे ऐसे निर्दय व्यक्ति को कानून उचित से उचित सजा दें ताकि ऐसे कुकृत घटना को अंजाम देने से लोग कई बार सोचें इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि लव साव एवं सकेंदर साव काफी बुरा व्यक्ति है वह क्राइम करने के लेकर बाहर से लोगों को लाकर अपने यहां रखता है और क़ाइम करता है पिछले 20 वर्ष पहले अपने पिता का भी हत्या की थी जिसकी सजा नहीं हो पाई जिसको लेकर इस व्यक्ति का मनोबल बढ़ा हुआ है इसी प्रकार के सोच रखते हुए उसने इस प्रकार की कुकरित की है जिससे ग्रामीणों का मांग है कि ऐसे कुकरित व्यक्तियों को कानून उचित से उचित सजा दे