रंका चेक पोस्ट के पास चेकिंग के दौरान रंका पुलिस ने एक बाइक से तीन लाख रूपये किया जप्त

रंका चेक पोस्ट के पास चेकिंग के दौरान रंका पुलिस ने एक बाइक से तीन लाख रूपये किया जप्त । इस संबंध में रंका अनुमंडल पुलिस निरीक्षक शह रंका थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बतलाय कि आज शनिवार 12:00 बजे दिन में बतलाएं की विधानसभा चुनाव के लेकर रंका चेक नाका के पास चेक पोस्ट बनाया गया है जहां पर आते जाते हैं लोगों पर रंका पुलिस निगरानी के साथ जांच की जा रही है चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल जिसका नंबर सी एच 30 एफ 163 83 के जांच के दौरान बाइक के डिक्की से रंका पुलिस बरामद करते हुए पैसे को जप्त किया है उन्होंने बताया कि यह पैसा कहां जा रहा था इसकी जांच रंका पुलिस के द्वारा की जा रही है