मनातू के नौडीहा पंचायत में हर घर नल जल योजना फेल

मनातू के नौडीहा पंचायत में हर घर नल जल योजना फेल

एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

मनातू (पलामू ) पलामू जिले के मनातू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नौडिहा पंचायत में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का शुद्ध जल उपलब्ध कराना था।मगर संबंधित अधिकारी और ठेकेदार ने हर घर नल जल योजना पर पानी फेर दिया है।नौडीह पंचायत के विभिन्न गांवो में अधिकांश नल जल योजना बनने के साथ ही बेकार हो गई और कई ऐसे गांव हैं जहाँ पाइप और नल तक नहीं लगाया गया हैं।तो कई जगह अब तक बना ही नहीं है। उसमें भी कुछ बनी योजना आधी अधूरी काम छोड़कर संवेदक आठ माह से फरार हो गया है।गांव के ग्रामीण धीरज मेहता,सुनील महतो ने बताया की ग्राम सेमरी में नागेंद्र महतो के खेत में टंकी लगा हुआ हैं।जिसमें घरों की संख्या 43 हैं।लेकिन सिर्फ 5 घरों में नल लगाया गया हैं। जब गाँव के ग्रामीण और घरों में नल से जल पहुंचाने के लिए बोलते हैं। तो ठेकेदार संदीप मंडल अपना पलरा झाड़ते हुए काम नहीं करने का नसीहत देता हैं और ग्रामीण को अपने रवाब धमकी देते हुवे कहता है की जहाँ मन तहा जाने की नसीहत देता हैं।सुनील महतो ने कहा की ठीकेदार अपने मर्जी के अनुसार काम कराकर फरार हो गया हैं। सेमरी गांव के ही लेबर से काम कराकर मजदूरी भी नई दें रहा हैं।जब मज़दुरी मांगते हैं तो सिर्फ टाइम लेकर टाल मटोल कर देता हैं। और हमलोग को काम किए 10 माह बीत गया लेकिन अभी तक मजदूरी नहीं दिया हैं।और घटिया सामग्री से निर्माण कार्य कराई गई है। हर घर नल जल योजना फेल नजर आ रही है।