26 अक्टूबर से शुरू हो रहा डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट, ओपन ट्रायल में ले रहे प्रतिभागी भाग

मधुपुर में 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु कोडरमा जिला की फुटबॉल टीम का मंगलवार को झुमरी तिलैया स्थित सी. एच. हाई स्कूल के खेल मैदान में सुबह 7:00 बजे तीन दिवसीय ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया | इस ओपन ट्रायल में भाग लेने हेतु जिले के डोमचांच, सतगांवा, चंदवारा, कोडरमा, झुमरी तिलैया सहित लगभग सभी प्रखंडों से आए फुटबॉल खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया | खिलाड़ियों के चयन पद्धति की देखरेख नागेश्वर राणा और सोनू कुमार के द्वारा की जा रही हैं | जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष असद खान और सचिव नवनीत ओझा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की ट्रायल के पहले दिन लगभग 70 खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाते हुए ट्रायल में हिस्सा लिया वहीं कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने दूरभाष से सूचना देते हुए बताया कि वे किसी न किसी काम से जिले से बाहर गए हुए थे इसलिए पहले दिन के ट्रायल मैं हिस्सा नहीं ले सके | नवनीत ने कहा कि वैसे खिलाड़ी जो पहले दिन के ट्रायल में हिस्सा नहीं ले सके वह बुधवार को ट्रायल के दूसरे दिन हिस्सा ले सकते हैं इसके बाद किसी भी खिलाड़ी को कोई समय नहीं दिया जाएगा | मौके पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अली, उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, भारत बक्शी, शेखर सोनी, शैलेश कुमार सोलू , राजू यादव आदि लोग मौजूद थे |