एस्पायर इंटेंसिटी स्कूल के छात्रों ने जिला स्तरीय ग़तखा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया ।

एस्पायर इंटेंसिटी स्कूल के छात्रों ने जिला स्तरीय ग़तखा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया ।
~*3rd कोडरमा जिला जूनियर सीनियर गतखा चैंपियन शिप 2024*~
झुमरी तिलैया (कोडरमा) एस्पायर इंटेंसिटी स्कूल के छात्रों ने जिला स्तरीय ग़तखा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर 15 छात्रों में से 3 स्वर्ण पदक 4 रजत पदक 8 कास पदक हासिल इस जीत के साथ अपने विद्यालय का कोडरमा जिला में नाम रौशन किया ।
Grizzly vidyalaya telaiya dam में 18-10-2024 को आयोजित में जिला के 10 स्कूल के छात्रों ne भाग लिया जिसमें झुमरी तिलैया के मिटको कॉलोनी स्थित एस्पायर इंटेंसिटी स्कूल के प्राचार्य सत्यम कुमार तथा विद्यालय के सभी शिक्षक, झारखंड ग़तखा के जनरल सेक्रेटरी प्रिंस कुमार मिश्रा एवं कोच अंशु राज ne sabhi bachho ko badhai dete huwe बताया कि चयनित खिलाड़ी 26 एवं 27 अक्टूबर 2024 स me होने वाली चतुर्थ राज्य स्तरीय गतखा प्रतियोगिता में कोडरमा टीम me भी भाग लेंगे।