ट्रेन से टकराई मोटरसाइकिल

0

दिनांक 22.09.2024 को धनबाद मंडल के कोडरमा गया रेलखंड के मध्य पहाड़पुर स्टेशन एवं बंसीनाला के मध्य किलोमीटर संख्या 441/11 के पास ट्रेन नंबर 12801 पुरी- नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से एक बाइक सं BR 02 AW 4402 डैश हो गया था जिससे मौके पर उक्त गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई थी तथा चालक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल के साथ फरार होने में सफल हो गया था। इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा पर कांड सं 2321/2024 dt 22.09.2024 u/s 153, 174(b),147 रेल अधिनियम पंजीकृत किया गया था मामले की जांच उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार द्वारा की जा रही थी। मौके पर बनाई गई वीडियोग्राफी से प्राप्त जानकारी अनुसार उपरोक्त बाइक के मालिक घर से फरार चल रहा था। जिसे आज दिनांक 22.10.2024 को उपरोक्त वाहन के मालिक सह चालक मुकेश कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता गंगा चौधरी निवासी ग्राम शीला थाना फतेहपुर जिला गया को गिरफ्तार किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय रेलवे गया महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जहां से ज्यूडिशल कस्टडी में गया जेल भेज दिया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि उक्त रेलखंड में लगातार गाड़ियों का परिचालन होता रहता है आमजनों से अपील है कि ट्रैक को पार न करें वर्ना दुर्घटना हो सकती है ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *