युवक ने की आत्मदाह, CCTV में कैद हुई घटना
युवक ने की आत्मदाह, CCTV में कैद हुई घटना
मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के रेडमा रांची रोड में बीती रात 23 वर्षीय राज कुमार चंद्रवंशी का अधजला शव मिला। पास लगे CCTV में युवक खुद पर तेल छिड़ककर आग लगाता दिखा, जिससे आत्महत्या की आशंका है। पुलिस जांच में जुटी है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है MMCH।

