ये अंतिम पल की तस्वीर उस शिक्षिका और उनके दो माह के बच्चे की है जो पिछले दिनों एक्सीडेंट में काल के गाल में समा गयी।
ये अंतिम पल की तस्वीर उस शिक्षिका और उनके दो माह के बच्चे की है जो पिछले दिनों एक्सीडेंट में काल के गाल में समा गयी।
बच्चे की तस्वीर देख यूं लग रहा है मानो वो अपनी मां के पास अंतिम बार दुलार के लिए सोया हो बहुत मर्माहत कर दी है ये तस्वीर। ईश्वर ऐसा दुख किसी को ना दे । ये शिक्षिका पिछले ही दिनों बीपीएससी TRE 3 के माध्यम से चयनित हुई थी।ईश्वर इनकी आत्मा को शांति दे।
