विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड स्तरीय बैठक छतरपुर और नवा बाजार प्रखंड में भी संपन्न हुआ : विहिप पलामू

विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड स्तरीय बैठक छतरपुर और नवा बाजार प्रखंड में भी संपन्न हुआ : विहिप पलामू
विश्व हिन्दू परिषद् _ बजरंग दल प्रखंड समिती छतरपुर और नवा बाजार के तत्वावधान में संगठन के आगामी कार्यक्रमों को योजनाबद्ध तरीके से सफलतम रुप देने हेतु प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड मुख्यालयों में आयोजित की गई। छतरपुर में जिला से जिला सह मंत्री श्री शशि रंजन सिंह, उर्फ पप्पू भैया और नवा बाजार में जिला बजरंग दल सह संयोजक हिमांशु पांडेय बैठक में जिला प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे।
इस आशय की जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद पलामू जिला मंत्री दामोदर मिश्र ने बताया कि सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पंचायतों में कार्य को कुशलता से करने के साथ संगठन विस्तार पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया गया। विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल के साथ मातृशक्ति _ दुर्गावाहिनी के सांगठनिक ढांचा को भी मजबूत करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता पर भी विशेष जोर दिया गया। छतरपुर में बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र यादव और संचालन बजरंग दल प्रखंड संयोजक बिट्टू जॉन ने किया। वहीं, नवा बाजार प्रखंड में अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद् प्रखंड अध्यक्ष राजबली राम और संचालन बजरंग दल जिला सह संयोजक हिमांशु पांडेय ने किया।
आगामी, 03 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के मध्य दुर्गाष्टमी कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी के बहनों का नेतृत्व में की जाएगी। 16/17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती और 09 नवंबर को गोपाष्टमी कार्यक्रम आयोजित करने की योजना भी बनाई गई। गोपाष्टमी कार्यक्रम यथा संभव किसी गौशाला में आयोजित की जाएगी। देसी नस्ल के गोवंश का संवर्धन तथा जैविक खेती पर व्याख्यान भी आयोजित करने की योजना बनाई गई।
उपरोक्त दोनो प्रखंड बैठक में पंचायत और ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं की भी सहभागिता रही। छतरपुर में मुख्य रुप से संरक्षक रितेश कुमार, बजरंग दल जिला सह संयोजक सोनू सिंह, मोनू गुप्ता, टोन वर्मा, और नवा बाजार में विहिप राजहरा पंचायत अध्यक्ष प्रभात पांडेय, संरक्षक अजय पांडेय, प्रखंड प्रचार प्रसार प्रमुख रोहित ठाकुर, विहिप कंडा पंचायत अध्यक्ष गोविंदा पासवान, विहिप तूकेबेरा पंचायत अध्यक्ष विनोद मेहता, उपाध्यक्ष शिव ठाकुर, मंत्री हरिचंद्र मेहता और बड़ी तादाद में बजरंग दल, मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी के सम्मानित सदस्यों की सहभागिता रही।