“विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने उत्कल विश्वविद्यालय को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह”

अतंर विश्वविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट( पूर्वी क्षेत्र ) मैं उत्कल विश्वविद्यालय को हराकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय सेमीफाइनल में।

क्वाटर फाइनल मैच में विनोबा भावे के कप्तान अमन कुमार ने टॉस जीतकर पहले उत्कल विश्वविद्यालय को बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया। उत्कल विश्वविद्यालय ने 19.3ओवर मैं सभी खोकर सिर्फ 112 रन ही बना पाए। वी बी यू की ओर से गेंदबाजी मैं बलवंत 4,अरुण 2, अजय और अमन ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वी. बी.यू के बल्लेबाजों ने 15.3 ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल कर लिया। मणिकांत 65,शिवम 15 का सहयोग किया।