संत रैदास सामाजिक विषमताओं के खिलाफ जनांदोलन थे – अविनाश देव

संत रैदास सामाजिक विषमताओं के खिलाफ जनांदोलन थे – अविनाश देव

मेदिनीनगर – संत शिरोमणि गुरु रैदास जयंती का पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आज पड़वा प्रखंड के मुरमा गांव में जयंती समारोह का मुख्य अतिथि बनाया गया। संत रैदास जयंती समारोह के अध्यक्ष फूलमाला अंगवस्त्र और बाबा साहेब के तस्वीर भेंट स्वागत किए। दर्शक दीर्घा श्रोता समाज को संबोधित करते हमने कहा संत रैदास आज के सात सौ साल पहले भक्ति आंदोलन चला कर समाज से जिस अंधविश्वास व जातिवाद के खिलाफ जंग छेड़ी थी उस में तनिक भी बदलाव नहीं आया बल्कि वह और भी बृहद रूप लेते जा रहा है। इसीलिए संत रैदास की प्रासंगिकता कल से ज्यादा आज है। आप सभी को हमारा सुझाव है परिस्थिति चाहे जो हो पढ़ाई कर अपना मुकाम हासिल करें। तभी संत शिरोमणि को याद करना सार्थक होगी। उनके अधूरे सपने को अपने कलम के नोक पर पूरा करें। लड़ो पढ़ाई करने को,करो लड़ाई पढ़ने को। सामाजिक परिवर्तन मंच मुरमा कमिटी के सभी सदस्यों संरक्षक दिलीप मेहता,अध्यक्ष युगल किशोर राम,रमेश राम,विनय रवि,मुन्ना राम,जानकी राम,संडे राम,कुलदीप राम,राजेश राम प्रदीप राम,देशमुख जी,संजय राम,मान्यवर राजन मेहता को बहुत बहुत बधाई।