विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली”

कोडरमा/सतगावां : प्रखंड के राज्य सम्पोषित पल्स टू उच्च विद्यालय बासोडीह में मंगलवार 29 अक्टूबर को विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली सतगावां मुख्य मार्ग बासोडीह बरियारडीह समलडीह के मुख्य मार्ग पर नारे लगाते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आ गये। सभी विद्यार्थियों द्वारा नारा लगा कर मतदाता को जागरूक किया गया। उन्होंने 13 नवम्बर को पहले वोट करना है उसके बाद सब काम , किसी भी तरह से कोई भी वोटर वोट देने से वंचित न रहे अपना – अपना मत का प्रयोग जरूर करें । विद्यालय के अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि दिव्यांग मतदाता के लिए हर चुनाव की भांति इस बार भी विलचेयर का भी व्यवस्था किया जाएगा इसलिए अपने आस – पास के दिव्यांग मतदाता को भी बूथ पर लाना है।न्यू मतदाता युवकों में बहुत उत्साह है। वहीं मौके पर शिक्षक विजय कुमार , विकास कुमार , कपिल चौधरी ,रविंद्र ख़ाखा , प्रवीण कुमार , शंकर कुमार एवं विद्यालय के प्रभारी बसंत कुमार मेहता , विद्यालय के अध्यक्ष बबलू सिंह इसके अलावे विद्यार्थी सोनी कुमारी, पम्मी कुमारी नीतू कुमारी रजनीश कुमार इत्यादि अनेकों लोग शामिल हुए।