विधायक ने वृंदा प्रसाद विश्वकर्मा ट्रस्ट मंदिर की आधारशिला रखी, समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

विधायक ने रखी वृंदा प्रसाद विश्वकर्मा ट्रस्ट मंदिर संस्थान की आधारशिला, काफी संख्या में समाज के लोग हुए शामिल
गिरिडीह। सावन पूर्णिमा के अवसर पर शहर के बुलाकी रोड में स्व वृंदा प्रसाद विश्वकर्मा ट्रस्ट मंदिर संस्थान की आधारशिला सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के हाथों रखी गई। इस अवसर पर काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए और इस पुनीत कार्य में हिस्सा लिया। आधारशिला रखने के पूर्व विधायक ने विश्वकर्मा मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की।
जिसके बाद विधिवत रूप से मंत्र उच्चारण के साथ संस्थान के लिए भूमि पूजन की गई और निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई। मौके पर संस्था के अध्यक्ष मदन लाल विश्वकर्मा और कोषाध्यक्ष गौरव विश्वकर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मदन लाल विश्वकर्मा, गौरव विश्वकर्मा, विनोद शर्मा, किशोर कुमार शर्मा, अमर शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, गौतम लाल शर्मा, महेश विश्वकर्मा, संदीप शर्मा, भी विश्वकर्मा, विशंभर विश्वकर्मा, आकाश कुमार शर्मा, अनुराग विश्वकर्मा, विवेक कुमार, अरविंद कुमार विश्वकर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा समेत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।