विधायक ने चार महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
विधायक ने चार महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
जनहित की सोच रखने वाला ही जानता का सच्चा प्रतिनिधि: कमलेश
भाजपा के वरिष्ठ नेता सह हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने सोमवार को हुसैनाबाद की चार महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सड़कों की स्थिति काफी खराब होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। विभिन्न शिलान्यास कार्यक्रमों में विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की एक एक सड़क का निर्माण कराने का काम किया है। इसके साथ ही जानता की हर एक समस्या के समाधान का ईमानदारी के साथ प्रयास किया। हो सकता है कुछ काम नहीं हो सके होंगे। मगर सड़क स्वास्थ्य शिक्षा के साथ साथ गली नाली चबूतरा विवाह मंडप आदि जनता की मांग पर पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरिहरगंज हुसैनाबाद की जनता उनके परिवार के सदस्य हैं। उनकी समस्या का समाधान करना मेरा दायित्व है। उन्होंने बताया कि जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया उसमे जपला पथरा मुख्य पथ से लंगरकोर्ट गांव होते हुए पथरा पथ तक, जपला पथरा मुख्य पथ से गांवखाप तक, सोनबरसा बरवाडीह सबानों पथ व बाजारी बुधुआ से हरिजन टोला बुधुआ तक पथ निर्माण शामिल है। शिलान्यास कार्यक्रम मे विधायक का फूल माला गाजा बाजा के साथ स्वागत किया गया। विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह ने कहा कि विधायक ने सम्पूर्ण इलाके का बिना भेद भाव कार्य किया है। जिससे सभी जात धर्म व समुदाय के लोगों को फायदा हो रहा है। हुसैनाबाद में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।दोनों कार्यकाल के दौरान उन्होंने जो कार्य किया है, उससे जनता वाकिफ है। शिलान्यास के मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
