उपायुक्त शेखर जमुआर ने एमसीएमसी कोषांग के तहत किया समीक्षात्मक बैठक

गढ़वा:–जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने अपने कार्यालय कक्ष में एमसीएमसी कोषांग के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में एमसीएमसी कोषांग की गतिविधियों की जानकारी ली तथा मीडिया प्रमाणन और मीडिया प्रबंधन से संबंधित तथ्यों पर भी बाते की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री जमुआर ने पेड और फेक न्यूज की जानकारी देते हुए बताया कि मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमिटी को इस पर विशेष नजर रखने की जिम्मेवारी दी गयी है। इसके लिए एमसीएमसी कोषांग का गठन किया गया है। साथ ही गठित कोषांग को जिले में संचालित न्यूज चैनलों, अखबार में छपी खबरों और अन्य विज्ञापनों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, मझिआंव शैलेश कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राधे गोविंद ठाकुर, प्रेस क्लब के अध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय समेत कई लोग मौजूद रहे।