उपायुक्त शेखर जमुआर ने एमसीएमसी कोषांग के तहत किया समीक्षात्मक बैठक

0
1d6fc551-06fe-4250-bb4b-92363657fd4d

गढ़वा:–जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने अपने कार्यालय कक्ष में एमसीएमसी कोषांग के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में एमसीएमसी कोषांग की गतिविधियों की जानकारी ली तथा मीडिया प्रमाणन और मीडिया प्रबंधन से संबंधित तथ्यों पर भी बाते की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री जमुआर ने पेड और फेक न्यूज की जानकारी देते हुए बताया कि मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमिटी को इस पर विशेष नजर रखने की जिम्मेवारी दी गयी है। इसके लिए एमसीएमसी कोषांग का गठन किया गया है। साथ ही गठित कोषांग को जिले में संचालित न्यूज चैनलों, अखबार में छपी खबरों और अन्य विज्ञापनों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, मझिआंव शैलेश कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राधे गोविंद ठाकुर, प्रेस क्लब के अध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500