पदाधिकारी राजनीति के चक्कर में नही पड़े, निष्पक्ष होकर चुनाव करावें: सत्येन्द्रनाथ

0
WhatsApp Image 2024-10-19 at 18.00.39

पदाधिकारी राजनीति के चक्कर में नही पड़े, निष्पक्ष होकर चुनाव करावें: सत्येन्द्रनाथ
पांच प्रखंडों के एक हजार से अधिक लोग झामुमो छोड़ भाजपा में हुए शामिल
फोटो- अपने आवास पर पार्टी में शामिल हुए लोगों के साथ पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी
गढ़वा। शुक्रवार को देर रात और शनिवार को गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रखंड रंका, रमकंडा, चिनियां, मेराल और गढ़वा प्रखंड के विभिन्न गांवों के एक हजार से अधिक लोग झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने अपने आवास पर सभी लोगों को माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। मौके पूर्व विधायक ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने गरीबों के हित में जल जीवन मिशन योजना की शुरूआत कर सभी घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की महत्वपूर्ण योजना की शुरूआत की है। लेकिन जल जीवन मिशन का कार्य झारखंड में सबसे फिसड्डी है। गढ़वा सहित झारखंड के लोग दूषित जल पीने से विभिन्न बीमारियों के चपेट में आ रहे है। इसका जिम्मेवारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना में पांच हजार करोड़ से भी अधिक का घोटाला हुआ है। घोटाला का निष्पक्ष जांच के लिए पीएमओं ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि गरीबों की हकमारी करने वाले सभी को जेल जाना ही पड़ेगा। गढ़वा सहित झारखंड की जनता ने राज्य में एनडीए की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। पदाधिकारियों के सहयोग और पैसा बांट कर दूसरी बार विधायक बनने का सपना देख रहे मंत्री को जमानत बचाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि गढ़वा-रंका विधानसभा में आदर्श आचार संहिता का खुलेआत उल्लघंन हो रहा है। प्रशासनिक और पुलिस प्रशासन के सहयोग से मंत्री और झामुमो के लोग जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए पैसा, घड़ी, शराब टी सर्ट सहित अन्य सामाग्री का वितरण कर रहे है। जब इसकी शिकायत चुनाव आयोग के एप्प पर की जा रही है, तो पदाधिकारी छापेमारी और कार्रवाई से पहले झामुमो के लोगों को सर्तक कर दे रहे है। इन सभी बिंदूओं पर भाजपा के एक-एक कार्यकर्ताओं की नजर है। उन्होंने कहा कि अभी भी समय है, पदाधिकारी राजनीति के चक्कर में नही पड़े। निष्पक्ष होकर चुनावी प्रक्रियाओं को पूरा करावें। उन्होंने कहा कि वे जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर के पदाधिकारी और कर्मियों पर नजर रख रहे है। हर जगहा से उनतक रिपोर्ट पहुंच रही है। पदाधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलावा नही लाते है, तो बाध्य होकर वे चुनाव आयोग से मिलकर प्रमाण के साथ पदाधिकारियों और कर्मियों की सूची उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के सरकार बनने के साथ ऐसे सभी भ्रष्ट पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। पार्टी में सदर प्रखंड के नवादा, जोबरईया, बघमनवा, नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों के अलावा रमकंडा के उदयपुर, मगराही, बलिगढ़, तेतरडीह, चिनियां के हेताड़, राजबांस, जमुनियां टाड़, रंका के सिगसिगा, मेराल प्रखंड के रेंजो, तेनार, रजबंधा सहित अन्य गांवों के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल होने वालें लोगों में प्रमुख रूप से कामेश्वर सिंह, लालधारी उरांव, जगेश्वर लकड़ा, नंदू सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अजय ठाकुर, श्यामदेव सिंह, संजय साव, जगदीश सिंह, विजय सिंह, कृष्णा सिंह, राजबलि कोरवा, आनंद साव, बुधन सिंह, जगदीश सिंह, किरण देवी, अमरावती देवी, माया देवी, सुमित्रा देवी, वीरेन्द्र राम, राजकुमार पाल, राजेन्द्र पाल, लीलावती देवी, सुरेश पाल, रेणू देवी संतोष मेहता सहित एक हजार से अधिक लोगों का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500