त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधि 14 जुलाई को पांकी प्रखंड कार्यालय में देंगे एकदिवसीय धरना
पांकी पूर्वी पंचायत सचिवालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई जिसमे पांकी प्रखंड के सभी त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में 15वें वित्त, मनरेगा सहित अन्य विभागीय कार्य पर विशेष चर्चा किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने कहा कि सरकार के द्वारा त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान नही मिलने से वे बेहद आहत हैं, सरकार में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी निर्धारित कराने को लेकर आगामी 14 जुलाई को प्रखंड कार्यालय में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बैठक के माध्यम से प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की भी अपील की है। मौके पर उपप्रमुख अमीत चौहान, मुखिया संघ अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय, पांकी पूर्वी जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चंदेल, मुखिया प्रेम प्रसाद, प्रदुमन सिंह, अनिता लोहरा, मीना देवी, बसारत हुसैन , मुखिया प्रतिनिधि नेहाल अंसारी, हफीजुल अंसारी, मिंटी वर्मा, रफीक अंसारी, लोकनाथ यादव, निरंजन यादव, बृजदेव सिंह, राजेंद्र पासवान, अरविंद सिंह, सूरत उरांव, पंचायत समिति सदस्य मिथलेश यादव, उर्मिला देवी, अशोक सिंह, नर्वदेश्वर सिंह, उपमुखिया अध्यक्ष इकबाल सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

