“टेंडर हार्ट स्कूल के शरद महोत्सव में कविता और गीतों की धूम!”
टेंडर हार्ट स्कूल में रविवार को शरद महोत्सव का दूसरा दिन था। दूसरे दिन अंग्रेजी में कविता पाठ एवं गाने की प्रतियोगिता थी। आज के कार्यक्रम के अतिथि शहर के ख्यात चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉक्टर पतंजलि केसरी थे। इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर पतंजलि केसर ने कहा की पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन के इस स्वरूप को अन्य विद्यालयों को भी अपनाना चाहिए क्लासरूम के अतिरिक्त इस तरह के समारोह में बच्चों का अनुशासन तथा नेतृत्व दृष्टिगोचर होता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी बच्चों को कहा कि आप पढ़िए या ईस तरह के कार्यक्रम का हिस्सा बनिए लेकिन परिवार और देश का नाम रोशन कीजिए। आप धोनी बनिए, कलाम बनिए, हरिवंश राय बच्चन और निराला बनिए यह मेरी शुभकामना है। ईस अवसर पर अपनी बात रखते हुए विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सतीश कुमार मिश्रा ने कहा कि कविता याद कर लेना काफी नहीं है कविता को याद कर उसकी प्रस्तुति प्रमुख है।यदि कोई वाचक कविता के भाव को नहीं समझता है, अर्थ को नहीं समझता है तो वह उसकी आदर्श प्रस्तुति नहीं दे सकता। यह बच्चे बधाई के पात्र हैं कि इन्होंने अंग्रेजी की कविता को खोज उसे लयबद्ध किया और भावपूर्ण प्रस्तुति दी।इस अवसर पर उपस्थित लोगों में मुकेश चौबे, मिस्टर बांगुर, संपूर्णा पाठक, प्राचार्य विनय चौबे और विद्यालय के सभी शैक्षणिक कर्मी उपस्थित थे।
