टाटीदीरी पंचायत के लाभुक के बिच अबुआ आवास को लेकर हुई बैठक
प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं टाटीदीरी पंचायत के लाभुक के बिच अबुआ आवास को लेकर हुई बैठक
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने खुद लाभुक से कि बात,पुछा क्या है दिक्कत ।
धुरकी प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फिकार अंसारी ने ग्राम पंचायत टाटीदीरी पंचायत भवन में अबुआ अवास को लेकर लाभुक से जानकारी लिया अबुआ आवास में पैसा डाले दो महीने हो गए लेकिन अभी तक एक भी अबुआ आवास को पिलिथिन भी नहीं हुआ अगर एक सप्ताह के अंदर कार्य को चालू करें ताकि आपके पिछले सुची में नाम वाले लाभुक को आवास मिल सके, बताते चले कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लाभुक को, जाती प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पास बुक, एवं जब कार्ड हर हाल में अपने स्वयं सेवक के पास जामा करे ताकि आपको अगला किस्त में कोई दिक्कत न हो वहीं आवास के नाम पर पैसा का डिमांड करता है तो हमें बताएं उसके उपर कानून करवाई किया जाएगा। वहीं लाभुक ने बताया कि हम सभी एक सप्ताह के अंदर अपना मकान में काम लगा देंगे ।इस मौके पर मुखिया सगुनी राम, पंचायत सेवक राम शंकर सिंह आवास कोर्डिनेटर मनिष कुमार, रोजगार सेवक,,, उपमुखिया पती निरंजन साह, अमजद अंसारी, एवं काफी संख्या में लाभुक मौजूद सामिल थे।
