सुबह-सुबह छापेमारी, हरिहरगंज पुलिस ने अवैध शराब के साथ पिकअप पकड़ी
आज दिनांक 20.09.2025 को अहले सुबह करीब 04:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर हरिहरगंज थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए टोल प्लाजा के पास से एक पिकअप वाहन संख्या BR 02Q 3323 को जाँच हेतु रोका गया।
जाँच के क्रम में वाहन से अवैध शराब का परिवहन किया जाना पाया गया। वाहन से उजले रंग की प्लास्टिक की बोतल, जिसके ढक्कन पर झारखण्ड एक्साईज अंकित है, टनाका कम्पनी की 300 एम.एल. क्षमता वाली कुल 406 बोतल देशी शराब बरामद की गई।
वाहन एवं अवैध शराब को जप्त कर विधिसम्मत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

