सतबरवा में हेडमास्टर और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला, दोनों गंभीर
सतबरवा में हेडमास्टर और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला, दोनों गंभीर*
मंगरबांध मिडिल स्कूल के हेड मास्टर अर्जुन मेहता (56) और उनकी पत्नी चमेली देवी (52 ) पर जानलेवा हमला किया गया.तेज धारदार हथियार से शरीर के कई हिस्से को जख्मी कर दिया गया। घटना उस वक्त हुई, जब दोनों सलैया गांव में ट्रैक्टर से जमीन की जोताई करवा रहे थे। गांव के चार लोगों ने उनपर हमला किया। सत्येंद्र उरांव, रविंद्र भूईयाँ, बेलास भुईयाँ, बिनु देवी, बिनोद उराँव, हरिचनभुईयाँ,पाचू भूईयाँ, रणबीर भुईयाँ, संतोष उरांँव हमला करने का आरोप है.नाजुक स्थिति में दोनों पति-पत्नी को नवजीवन अस्पताल तुंबागड़ा ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की टीम ने अर्जुन मेहता और उनकी पत्नी को बेहतर इलाज के लिए डालटनगंज के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है।दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वही चमेली देवी का बाएं हाथ का चार उंगलिया कट कर जमीन पर पड़ा मिला।
इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मनिका विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने कहा कि किसी व्यक्ति को कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है मैं प्रशासन से मांग करता हूं की उन सभी को गिरफ्तार किया जाए और सजा होनी चाहिए।
