“सरना सरहुल पूजा की तैयारी तेज, समाज-संस्कृति संरक्षण पर जोर”
पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के क्षेत्र के ब्लॉक शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र के बगल में आज दिनांक 01/03/2025 दिन शनिवार को अद्दिकूडूख सरना समाज प्रखंड सरबरवा में सरना सरहुल पूजा को लेकर विशेष बैठक किया गया l 01/04/2025 दिन मंगलवार को अध्यक्ष विष्णु उरांव को कहना है कि सरना सरहुल पूजा धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया ताकि हमारा समाज संस्कृति भाषा बचा रहे l इस सभा में उपस्थित अध्यक्ष विष्णुदेव उरांव, सचिव प्रवेश उरांव, उपाध्यक्ष विनय उरांव, सयुक्त सचिव शिव शंकर उरांव, उपाध्याय रजनी उरांव,प्रचार सचिव रामप्यारी उरांव, निगरानी सदस्य सुनिल उरांव,निगरानी सदस्य सहादेव उरांव, सुरेंद्र उरांव, नगीना पाहन, संजय उरांव इत्यादि उपस्थित थे l
