मैट्रिक प्रश्न पत्र लीक कांड गिरिडीह शिक्षक समन्वय समिति ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की
आज गिरिडीह शिक्षक समन्वय समिति की बैठक संघ के वरीय पदाधिकारी श्री देवेंद्र कुमार सिंह जिला अध्यक्ष झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की अध्यक्षता में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के संघ भवन में आहूत की गई ।इस बैठक के दो मुख्य उद्देश्य थे
गत दिनों गिरिडीह में मैट्रिक प्रश्न पत्र के लीक से गिरिडीह नहीं पूरे झारखंड के विद्यार्थियों को हानि हुई है इस पर असंतोष व्यक्त किया गया क्योंकि विद्यार्थियों का भविष्य उसे सीधा जुड़ा है ।
ठीक दूसरी तरफ स्ट्रांग रूम में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को जो प्रश्न पत्रों के तिथि वार प्रखंड वार और केंद्र वार और प्रखंड वार संधारण के लिए प्रतिनियुक्ति थे उन्हें इसके लिए जिम्मेवार मानते हुए स्पष्टीकरण दिया गया था। इन्हीं दो बिंदुओं को लेकर के शिक्षक समन्वय समितिकी बैठक थी ।
आज के इस बैठक में प्रश्न पत्र सुरक्षा और गोपनीयता की जवाब देही
मुख्य सड़क पर खड़ी ट्रक से उतार कर प्रश्न पत्र को स्ट्रांग रूम तक ले जाने की व्यवस्था स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी लाइट की व्यवस्था को लेकर के चर्चा हुई ।स्ट्रांग रूम के प्रभारी राहुल चंद्र जैसा कि मीडिया के खबरों से प्राप्त हुआ प्रभारी थे,जिनके निर्देश पर 10 प्रतिनियुक्त शिक्षक प्रश्न पत्रों के संधारण क्रमवार तिथि वार केंद्र बार और प्रखंड वार के लिए कमरे के अंदर लगे थे।
उल्लेखनीय है कि मौके पर प्रति नियुक्त स्ट्रांग प्रभारी श्री राहुल चंद्र के निर्देश पर सभी प्रतिनिधि शिक्षकों को स्ट्रांग रूम के दूसरे तल्ले में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र के निदेशक अनुसार प्रश्न पत्रों की तिथि वार केंद्र बार प्रखंड द्वारा व्यवस्थित करके रखने का निर्देश दिया गया था जिसका सभी शिक्षकों को नए ईमानदारी से पालन किया वहीं दूसरी तरफ उग्रवाला प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक को इस आरोप में तत्काल केंद्र अधीक्षक के पद से हटा दिया गया और स्पष्टीकरण भी किया गया कि आपके यहां से प्रश्न पत्र का सीरियल नंबर का शेष प्रश्न पत्र पाया गया जबकि मीडिया खबरों के अनुसार वह प्रश्न पत्र 3 से 4 दिनों के पहले सोशल मीडिया में चल रहा था। ऐसी स्थिति में वह केंद्र अधीक्षक जिम्मेवार कैसे ,इस पर चर्चा हुई ।
छात्र हित और शिक्षक हित पर चर्चा करते हुए शिक्षक समन्वय समिति गिरिडीह ने यह निर्णय लिया है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच हो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ यह किसने किया ।जांच ऐसी हो कि कोई भी निर्दोष फंसे नहीं और दोषी बचे नहीं ,इसकी मांग आज इस बैठक के माध्यम से की गई है ।यदि किसी को बचाने के लिए निर्दोषों पर कार्रवाई होती है तो शिक्षक समन्वय समिति आगे इस पर आंदोलनात्मक रूप से काम करने के लिए बाध्य होगी ।
आज के इस बैठक में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बासुकीनाथ राय प्रधान महा सचिव मैनेजर प्रसाद सिंह जयदेव प्रसाद सिंह,झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह,
दीपक कुमार
मुफस्सिल लिपिक मोर्चा के प्रांतीय संयोजक विकास कुमार सिन्हा
परमानंद महतो, प्लस टू शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद मिथुन राज,
झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राजेश कुमार,रविकांत चौधरी,सुदीप कुमार,संत कुमार लाल,मनोज कुमार सिंह,नदीम परवेज विजय कुमार दास,झारोटेफ के जिला अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा ,अनुज कुमार
कार्तिक प्रसाद वर्मा सहित सभी संघों के सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।
