समोसे की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से जबरदस्त विस्फोट, आग में झुलसे 6 लोग;

समोसे की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से जबरदस्त विस्फोट, आग में झुलसे 6 लोग;तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में गुरुवार को गैस सिलेंडर फटने से आग लगने से 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी दी कि इस हादसे में 2 दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुए जोरदार धमाके को सुना जा सकता है।