सम्मान के हकदार कार्यकर्ताओं के साथ परिवार भी… अरुणा शंकर

सम्मान के हकदार कार्यकर्ताओं के साथ परिवार भी… अरुणा शंकर
पहली बार किसी ने घर आकर सम्मानित किया.. कार्यकर्ता
प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने आज पलामू लोकसभा में भाजपा का डाल्टनगंज विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एवं शहरी क्षेत्र में 8% वोट बढ़ाने तथा भारी मतों से सांसद बीडी राम जी को विजई दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को ” आपका सम्मान आपके द्वारा” कार्यक्रम के तहत पोलपोल जाकर भाजपा मंडल अध्यक्ष जवाहर चंद्रवंशी एवं सतबरवा जाकर मंडल अध्यक्ष श्री विजय पाठक एवं उनके परिवार को सम्मानित किया l प्रथम महापौर ने कहा जितनी मेहनत हमारे कार्यकर्ता अपने घर के काम को छोड़कर पार्टी के लिए करते वह सारा घर का कार्य परिवार के दूसरे सदस्य को करना पड़ता इसलिए सम्मान के भागीदार जितना पार्टी के कार्यकरता है उतना ही परिवार के सदस्य भी l प्रथम महापौर ने कहा मैं बुथ स्तर तक जाऊंगी और एक-एक कार्यकर्ताओं को सम्मानित करूंगी क्योंकि कोई भी पार्टी उन्हीं कार्यकर्ताओं के बदौलत चुनाव लड़ती और जीतती है l प्रथम महापौर ने कहा जल्द मैं गांव गांव जाकर चौपाल भी लगाऊंगी ताकि गांव की समस्या को प्रशासन तक पहुंचा सकूं l प्रथम महापौर के साथ काफी संख्या में लोग थे l स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रथम महापौर के इस कार्यक्रम को काफी सराहा और कहा पहली बार हम कार्यकर्ताओं को हमारे घर आकर इतना सम्मान परिवार और समाज के सामने दे रहा जिसके लिए प्रथम महापौर बधाई की पात्र हैं l