सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ महा अभियान का देखने को मिला गांव में असर
सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ महा अभियान का देखने को मिला गांव में असर
विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने के लिए की गई थी अनूठी पहल
कसमार/तरहसी ( पलामू ) : -प्रखंड तरहसी में बीते कुछ दिन पहले झारखंड सरकार के द्वारा पूरे राज्य में सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ महा अभियान की शुरुआत की गई है जिसका असर पूरे क्षेत्र में देखने को मिल रहा है विद्यालय में बच्चों को उपस्थित में बहुत ही सुधार होना शुरू हो गया है सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक पर सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान का वीडियो एवं फोटो प्रत्येक विद्यालय से शेयर किया गया है दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार प्रवेश कुमार को ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया से प्राप्त हुई है जिसमे की प्रखंड तरहंसी के सोनपुरा पंचायत के ग्राम मटलोंगा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का वीडियो शेयर किया गया है वीडियो मे छात्रा अपना नाम स्मृति रानी बता रही है कहती है की मैं मटलोंगा गांव की रहने वाली हूं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मटलोंगा प्रखंड तरहसी जिला पलामू की रहने वाली हुं मैं दूसरी कक्षा की छात्रा हूं हम लोग रोज सिटी बजा – बजा बजाकर स्कूल आते हैं पहले विद्यालय में कम बच्चे आते थे अब सिटी बजाने पर सब बच्चे आते हैं हम जब भी स्कूल के लिए निकलते हैं तो सीटी बजाकर निकलते हैं हमारे स्कूल में बहुत अच्छे से पढ़ाई होता है हमारे विद्यालय में एक ही टीचर हैं जिससे हम लोगों को पढ़ाई में बहुत दिक्कत होती है हमारे विद्यालय में एक और टीचर की जरूरत है अंतिम में बच्ची कहती है सीटी बजाओ उपस्थित बढ़ाओ
इस वीडियो में बच्ची ने जो सरकार को या विभाग को प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है कहा है की हमारे विद्यालय में एक ही शिक्षक हैं इसके बावजूद भी पढ़ाई अच्छा होता है और हम लोगों को एक और शिक्षक की आवश्यकता है आखिर इसकी पूर्ति कौन करेगा सरकार के निर्देशानुसार भी 30 बच्चों पर एक शिक्षक की नियुक्ति होनी थी लेकिन इस विद्यालय में 69 बच्चों का नामांकन है फिर भी एक शिक्षक हैं आखिरी इसका जिम्मेवार कौन है
विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपाल कुमार सिंह से फोन पर इसकी जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि 69 बच्चों का मेरे विद्यालय में नामांकन है और अकेला शिक्षक होने के चलते मुझे बच्चों को विद्यालय में देखरेख एवं संभालने में बहुत दिक्कत होता है इसलिए मेरे विद्यालय में बाउंड्री की सशक्त आवश्यकता है एवं एक शिक्षक की नियुक्ति करवाने के लिए मैं विभाग से मांग करता हूं
