श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा हरसंघरा और चनैगिर
पांकी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड नीलांबर-पीतांबरपुर के ग्राम हरसंघरा व चनैगिर में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के विराट आयोजन में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यज्ञ समिति के समस्त सदस्यों एवं ग्रामवासियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
यह धार्मिक अनुष्ठान न केवल हमारी सनातन परंपरा की गौरवशाली झलक प्रस्तुत करता है, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द, आस्था और समृद्धि का भी प्रतीक है।
इस पावन अवसर पर हरसंघरा, चनैगिर, किरतो, गेठा, बांसदोहर, पिपरा, पहाड़ी आदि ग्रामों के श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित रहे।
मौके पर उपस्थित यज्ञ समिति अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह, संयोजक मयंक कुमार मेहता, उप सचिव नीलम मेहता एवं गणेश प्रसाद सिंह, जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, पूर्व मुखिया श्रीमती पुष्पा देवी एवं वीरेंद्र पासवान, महेंद्र कुशवाहा, अरविंद मेहता, सुधीर तिवारी, राम लखन यादव, अवध बिहारी सिंह, अजय कुमार मेहता, मिथुन कुमार, काली राम, सरदीप राम, अनिल मेहता, दिलीप तिवारी, लखन महतो, बिहारी सिंह, विनोद सिंह, सुदेभंन सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे, जिनका हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि यह यज्ञ क्षेत्र में सुख, शांति एवं समृद्धि का संदेश फैलाए।

