शिक्षित युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए है मुख्यमंत्री रोजगार-सृजन योजना :– टुटू सिंह

0

शिक्षित युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए है मुख्यमंत्री रोजगार-सृजन योजना : टुटू सिंह

हुसैनाबाद। मुख्यमंत्री रोजगार-सृजन योजना के तहत सोमवार से पलामू जिले में शिविर लगाकर अधिक-से-अधिक लोगों को लाभान्वित करने की पहल शुरू हो गई। जिला प्रशासन के नेतृत्व में प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन हुसैनाबाद, चैनपुर, नीलांबर-पीतांबरपुर, मनातू, रामगढ़, सतबरवा, हरिहरगंज, छत्तरपुर और पिपरा में शिविर लगाकर इच्छुक शिक्षित युवाओं का आवेदन लिया गया। हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटू सिंह ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षित युवाओं को पलायन करने की विवशता को कम करने और उन्हें स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार-सृजन योजना के क्रियान्वयन पर बल दे रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने इस योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है, ताकि अधिक-से-अधिक युवाओं को स्व-रोजगार अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने का मौका मिल सके। शिविर में शिक्षित बेरोजगारों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने पर उपाध्यक्ष ने खेद जताया और कहा कि शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ युवाओं को मान-सम्मान के साथ बुलाकर बिठाने और उनसे स्व-रोजगार से संबंधित आवेदन लेने की जरूरत थी। उन्होंने बीडीओ से भविष्य के कार्यक्रम में इसका ख्याल रहने का अनुरोध किया। बीडीओ रौशन कुमार की अध्यक्षता में हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर में पूर्व जिला पार्षद मदन पासवान, प्रधान सहायक मोहम्मद शमीम, पंचायत सेवक अरुण कुमार, मुखिया श्रवण कुमार राम, सुर्देव राम, काली शर्मा, सुदामा कुमार, टुनटुन सिन्हा, राजेश कुमार आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने कहा कि 22, 23 और 24 जुलाई को मुख्यमंत्री रोजगार-सृजन योजना के तहत मेगा कैंप लगाकर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बीडीओ को क्षेत्र में माइकिंग कराने का भी निर्देश दिया है। 23 जुलाई को विश्रामपुर, पांडू, पांकी, तरहसी, ऊंटारी रोड, नौडीहा बाजार, नावा बाजार, हैदरनगर और मोहम्मदगंज में शिविर लगाया जाएगा, जबकि 24 जुलाई को सदर मेदिनीनगर, पड़वा व पाटन में शिविर लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *