शहर में बढ़ रही चोरी की घटना को लेकर रुचिर तिवारी ने जिला प्रशासन पर खड़े किए सवाल

शहर में बाढ़ रही लगातार चोरी की घटना जिला प्रशासन निष्क्रिय –रूचिर तिवारी
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पर चिंता व्यक्त किया है और उन्होंने कहा कि 10 दिन के अंदर शहर के का रईस इलाकों से लेकर शहर के दूसरे जगह पर लगातार चोरी की घटना बढ़ गई है पिछले दिनों रेड़मा निवासी श्री प्रदीप तिवारी, अधिवक्ता श्री अश्विनी कुमार तिवारी,लभली गुप्ता एवं अन्य लोगों के घर चोरों ने सहजता पूर्वक घर में घुसकर चोरी कर फरार हो गए जिसकी सूचना अधिवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने शहर थाना को दिया एवं चोरी के समय सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोरों का तस्वीर के साथ वीडियो क्लिप भी शहर थाना एवं जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया इसके बावजूद भी अभी तक जिला प्रशासन इन चोरों को पकड़ नहीं पाया ।लगातार बढ़ रही चोरी की घटना से शहर में एक डर का माहौल बन गया लोग घर से बाहर चाह कर के भी नहीं जा पा रहे हैं ऐसी स्थिति में पलामू जिला प्रशासन अपनी मुस्तैदी बढ़ाएं एवं रात्रि के समय पेट्रोलिंग वाहनों से गस्ती करें ताकि चोर उचक्के ऐसी घटना को अंजाम न दे सके। लेकिन कुछ दिनों से पलामू जिला प्रशासन के द्वारा रात्रि पर गश्ती भी बहुत कम देखने को मिल रहा है पलामू आरक्षी अधीक्षक इस पर संज्ञान ने एवं स्पेशल टास्क फोर्स टीम का गठन कर चोरों को पड़कर इसका पर्दाफाश करें ताकि शहर में लोग अमन शांति एवं चैन से रह सके। जिला सचिव तिवारी चोरी की घटना की जानकारी होने के बाद अधिवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी एवं अन्य भुकक्त भोगी लोगों के घर जाकर मुलाकात किया सीसीटीवी फुटेज देखा। जिससे यह प्रतीत होता है कि यह चोर गिरोह का सदस्य है और एक गिरोह की तरह काम कर रहे हैं।