शहीद बनिहार दिवस पर परिजनों को मिला मदद का भरोसा, विकास कार्यों की घोषणाएं
शहीद बनिहार दिवस पर परिजनों को मिला मदद का भरोसा, विकास कार्यों की घोषणाएं
खरौंधी:- सोमवार को शहीद बनिहार दिवस के अवसर पर खरौंधी प्रखंड के कूपा पंचायत स्थित भूईया टोली में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 14जनवरी 2010 में बिहार से धान की कटनी कर अपने गावँ कूपा लौट रहे 30 बनिहार भगवान घाटी हादसे में शहीद हो गए थे। विधायक अनंत प्रताप देव ने बनिहारों के परिजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की ।कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने कहा, “यह आयोजन राजनीति से प्रेरित नहीं है, बल्कि शहीद परिवारों के दुख-दर्द को साझा करने और उनके लिए ठोस कदम उठाने का प्रयास है। विधायक अनंत प्रताप देव ने परिजनों के घर जाकर उनकी समस्याओं को समझा है और समाधान का भरोसा दिया है। कूपा गांव में सड़क निर्माण और बाबा तुलसी के चबूतरे का सौंदर्यीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।”झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “अब तक शहीद बनिहार दिवस को केवल राजनीति का जरिया बनाया गया, लेकिन अब यह स्थिति बदल रही है। जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए विकास कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की योजनाओं, जैसे मइयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, बिजली बिल माफी, और किसानों के कर्ज माफी जैसी योजनाओं को तेजी से लागू किया गया है।”विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने बीर तुलसी बाबा के दरबार में पूजन-अर्चन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा देते हुए कहा, “आपकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। चापाकल, आवास और सड़क निर्माण जैसी योजनाएं जल्द पूरी की जाएंगी। जब भी जरूरत होगी, मैं हर समय आपकी सेवा के लिए उपलब्ध रहूंगा।”
उन्होंने पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही पर निशाना साधते हुए कहा, “उन्होंने 10 बर्षो से केवल कंबल ओढ़ाने और दही-चूड़ा खिलाने की राजनीति की, लेकिन शहीद परिजनों के आंसुओं को विकास में बदलने का प्रयास नहीं किया।”
विधायक ने बाबा तुलसी के चबूतरे के सौंदर्यीकरण और कूपा गांव में सड़क निर्माण को प्राथमिकता देने की बात कही। साथ ही जनता को उनके विधायक बनाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए वादा किया कि उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किशोर, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष संगीता देवी, मिथलेश राम, लल्लू राम, हिफाजत अंसारी, बिनोद यादव, उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य, श्यामसुंदर राम, बसंत यादव, प्रमोद राम, पूर्णिमा देवी, सशि पासवान, अशोक ठाकुर, पवन सिंह, दीपक वर्मा, नागेंद्र यादव, विजय मेहता, रवि हुसैन, अजित यादव, सतेंद्र राम सहित सैकड़ों ग्रामीण और स्थानीय नेता उपस्थित रहे।
