सहाय सेवा संस्थान ने ब्लाइंड स्कूल की लड़कियों को दिए दुर्गा पूजा के उपहार
आज सहाय सेवा संस्थान की तरफ से ब्लाइंड स्कूल की 18 लड़कियों को दुर्गा पूजा के उपलक्ष में लहंगा दुपट्टा और ब्लाउज बनाकर गिफ्ट किया साथ में उनको एक बैग में टिफिन मिठाई और बहुत सारी चीज उनको दी। बच्चियां बहुत खुश हुई उन्होंने बहुत सारे हम लोग को भजन सुनाए। उनका उत्साह और खुशी देखकर मेरे मन को बहुत आत्मिक सुख मिला। वह बच्चे आंख से नहीं देख सकते लेकिन उनकी खुशी को देखकर लग रहा था कि वह बहुत कुछ अनुभव कर पा रहे हैं।

