पलामू उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने छत्तरपुर के दुर्गा पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
छत्तरपुर (पलामू), 26 सितंबर 2025 – दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए पलामू उपायुक्त समीरा एस. और पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन् ने आज छत्तरपुर प्रखंड में स्थापित सभी प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आयोजकों से पूजा पंडालों की व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, अग्निशमन सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पूजा समितियों को साफ-सफाई, शांति व्यवस्था और प्रशासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा।
डीसी समीरा एस. ने कहा कि जिला प्रशासन सभी पंडालों की सुरक्षा और सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं एसपी रिष्मा रमेशन् ने पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की बात कही।
इस मौके पर स्थानीय प्रशासन के अन्य अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। प्रशासन द्वारा पूजा समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए ताकि त्योहार शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न हो सके।

