शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर चपरना में भव्य कलश यात्रा: मां दुर्गा की जयकारों से गूंजा ग्राम
रेवारातु (22 सितंबर 2025): शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ के अवसर पर, आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि को रेवारातु पंचायत के ग्राम चपरना में कलश स्थापना की धूम रही। इस पावन अवसर पर आयोजित कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जो मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना में डूबे हुए थे। यात्रा की भव्यता ने पूरे गांव को उत्साह और भक्ति के रंग में रंग दिया।
कलश यात्रा का शुभ संयोग आज सुबह हुआ, जिसमें मुख्य पुजारी अशोक भुइयां और उनकी धर्मपत्नी ने कलश को विधिवत स्थापित कर पूजन-अर्चना का संकल्प लिया। यात्रा में पांकी विधायक प्रतिनिधि एवं प्रखंड सतबरवा के सोशल मीडिया प्रभारी महेश यादव भी उपस्थित रहे, जिन्होंने भक्तों को मां की कृपा के संदेश दिए। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा, डब्लू उरांव, विनय भुइयां, पिंटू भुइयां तथा जसिंदर भुइयां सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भक्तों ने जयकारे लगाते हुए मां दुर्गा का गुणगान किया।
यह कलश यात्रा न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक बनी, बल्कि सामुदायिक एकता को भी मजबूत करने का माध्यम सिद्ध हुई। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर नवरात्रि की बधाई दी और पूरे नौ दिनों तक व्रत-उपवास का संकल्प लिया। इस अवसर पर गांव में विशेष साफ-सफाई अभियान भी चलाया गया, जो नवरात्रि की पवित्रता को दर्शाता है।
शारदीय नवरात्रि 2025 का आरंभ 22 सितंबर से हो चुका है, जो 1 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का विशेष महत्व है। चपरना के निवासियों ने कहा कि ऐसी धार्मिक गतिविधियां गांव की समृद्धि और सुख-शांति के लिए शुभ हैं।

