संटू चौरसिया ने चलाया जनसंपर्क अभियान लोगों ने कहा पार्टी को नहीं आपको देखकर वोट देंगे
पलामू लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम के पक्ष में पूर्व जिला परिषद विकास उर्फ संटू चौरसिया ने लगातार जनसंपर्क अभियान चला कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं दिन शनिवार को चैनपुर उतरी के पथरा में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर मतदान करने की अपील की मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि हमारे स्थानीय नेता विधायक आलोक चौरसिया और जिला पार्षद संटू चौरसिया हमेशा दुख सुख में हमारे साथ रहते हैं आप जहां कहेंगे वहां मतदान किया जाएगा जब हमें कोई समस्या होती है तो आपलोग उसका निदान करते हैं कोई बाहर से कभी नहीं आता हम लोगों की कर्बला की जमीन छीना जा रहा था तब आपने उस जमीन को बचाने का काम किया था जो लोग आज गठबंधन को वोट देने को कह रहे हैं वही लोग पूर्व में हमारे कर्बला की जमीन को हथियाना चाहते थे विधायक आलोक चौरसिया और पूर्व पार्षद संटू चौरसिया शुरू से हम लोग का काम किए हैं और क्षेत्र का विकास भी हुआ है हम आपको और मोदी जी को देखते हुए भाजपा को वोट देंगे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार जब से आई है हमारे नजरे खुली है हम लोग विकास की तरफ नजर दौड़ा रहे हैं इससे पहले हम लोगों ने विकास नहीं देखा था आज 10 साल के अंतराल में जो विकास देखा है वह कभी नहीं देखा था
मौके पर पूर्व जिला पार्षद संटू चौरसिया ने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि भाजपा पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही है सबका साथ और सबका विकास जैसे आवास योजना हो या गैस कनेक्शन विधवा पेंशन पीएम किसान सहित कई योजनाओं का सीधा लाभ लाभुकों को मिल रहा है उसमें किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है वही संटू चौरसिया ने कहा कि जन संपर्क के दौरान आपार जन समर्थन लोगों को मिल रहा है इस बार तो 400 पार तय है
