सांसद की अध्यक्षता में 20 सितंबर को होगा जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

सांसद की अध्यक्षता में 20 सितंबर को होगा जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक
गढ़वा:–पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के अध्यक्षता में गढ़वा जिले के सभी पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों की उपस्थिति में जिला समाहरणालय के कक्ष में दिनांक 20 सितंबर 2024 को समय 11:00 बजे से जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित है। उक्त बैठक में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के प्रायोजित योजनाओं विशेषकर सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली सहित सभी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
उक्त जानकारी सांसद के निजी सचिव अलख दुबे ने दी है।