सामूहिक विवाह में 101 नहीं अब 151 कन्याओं का होगा शादी, विकास कुमार माली

सामूहिक विवाह में 101 नहीं अब 151 कन्याओं का होगा शादी, विकास कुमार माली
कार्यक्रम स्थल का मुआयना करते संस्था के सचिव व अन्य
गढ़वा कन्या विवाह एंड विकास सोसाईटी की ओर से 6 दिसंबर को आयोजित 151 कन्याओं की सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर पर है समिति के सचिव विकास कुमार माली ने कहा कि आगामी 6 दिसंबर को टाउन हॉल के मैदान से सामूहिक रूप से बारात निकाली जाएगी। बारात रंका मोड़ होते हुए गढ़देवी मंदिर पहुंचेगी उसके बाद मझिआंव मोड़, सोनपुरवा मोहल्ला होते हुए स्टूडेंट क्लब छठ घाट के पास सामूहिक विवाह मंडप में पहुंचेगी। विकास ने बताया कि बेटियों की डोली उत्सर्व गार्डन से निकाली जाएगी। उत्सर्व गार्डन से निकलकर रंका मोड़ होते हुए स्टूडेंट क्लब के पास विवाह मंडल में पहुंचेगी। संस्था के सचिव विकास कुमार माली ने कहा कि वर्ष 2010 में 21 बेटियों की सामूहिक विवाह बिहार राज्य के गया जिला में कराने का कार्य किया था। वर्ष 2010 से लेकर अब तक 13 हजार से अधिक बेटियों की सामूहिक विवाह कराने का कार्य कर चुके हैं। विकास ने बताया कि बेटियों की सामूहिक विवाह कराने में मुझे काफी खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में सामूहिक विवाह अभी तक करा चुके हैं। लेकिन वे खुद झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय के निवासी हुं लेकिन अभी तक अपने गृह जिला में इस तरह का सामूहिक विवाह नहीं करा पाया हुं। उन्होंने कहा कि अपने गृह जिला में इस तरह का सामूहिक विवाह करा सकूं। उन्होंने कहा कि आगामी 6 दिसंबर को गढ़वा जिला मुख्यालय में 151 बेटियों की सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। सामूहिक विवाह को लेकर तैयारी जोर- शोर से किया जा रहा है। विकास कुमार माली ने बताया कि गढ़वा में मुझे 101 बेटियों की सामूहिक विवाह कराने की योजना थी। लेकिन सोसाईटी द्वारा प्रचार- प्रसार किया गया तो सोसाईटी के पास 151 से अधिक बेटियों की सूची उपलब्ध हो गई। लेकिन सोसाईटी द्वारा फॉर्म का जांच किया गया तो उसमें से कुछ फार्म फर्जी निकला तो सोसाईटी द्वारा उक्त फार्म को रिजेक्ट कर दिया गया।